Jhandewalan Hanuman Mandir भारत की राजधानी दिल्ली के करोल बाग में स्थित है।
यह 108 फ़ीट ऊंची हनुमान जी की
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति है
।
इस मंदिर को
संकट मोचन धाम
के नाम से भी जाना जाता है।
इस मंदिर का निर्माण कार्य
1994
में शुरू हुआ था और करीब
13 साल
लग गए थे इस मंदिर के निर्माण में।
यह मंदिर तीन मंजिल तक ऊंची है।
अखंड ज्योति इस मंदिर में लगातार प्रज्वलित हो रही है
।