कैसे करें 11दिन हनुमान चालीसा का पाठ आइये जानते हैं।
आप मंगलवार या शनिवार के दिन से शुरू कर सकते हैं क्यूंकि दोनों दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है।
आप अपना समय निश्चित करें और उसी टाइम पर डेली पूजा करें। समय आप मॉर्निंग में सूर्योदय के बाद या शाम में सूर्यास्त के समय कर सकते है।
अपना आसन रोजाना एक ही इस्तेमाल करें अपने आसन को बदले नहीं।
लाल रंग के कपडे पहने या हलके रंग के। इस 11 दिन तक आपको alcohal और Non-veg बिलकुल नहीं खाना है।
हनुमान जी की मूर्ति ले और घी का दीपक जलाये।
कलश स्थापना के लिए आप एक ताम्बे या पूजा के किसी भी पात्र में जल भरे, 2 लौंग और एक सिक्का दाल दें।
गुड़ या चने का भोग लगाए। जो भी आपको मांगना हो हनुमान जी का ध्यान करके मांगे। 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
और फिर कपूर जलाकर हनुमान जी का आरती करें। प्रसाद खुद खाये और परिवार में भी बाट दें। ऐसा रोज 11 दिन तक करें आपकी सारी मनोकामना जरूर पूरी होगी।
11 दिन के बाद पात्र वाले जल को अच्छे से रख ले जब भी कोई जरुरी काम हो वह जल थोड़ा सा पी ले। सिक्का और लौंग को अपने पर्स में रख लें।