Jhandewalan Hanuman Mandir

Jhandewalan Hanuman Mandir Delhi

Jhandewalan Hanuman Mandir

Jhandewalan Hanuman Mandir भारत की राजधानी दिल्ली के करोल बाग में स्थित है।

108 फ़ीट ऊंचे हनुमान जी की यह मूर्ति, जिसमे हनुमान जी अपने सीने में भगवान श्री राम ,लक्ष्मण और माता सीता का दर्शन कराते हैं।

यह 108 फ़ीट ऊंची हनुमान जी की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति है

इस मंदिर को संकट मोचन धाम के नाम से भी जाना जाता है।

Jhandewalan Hanuman Mandir वैसे तो श्री राम भक्त हनुमान जी की हज़ारो मंदिर है लेकिन इस मंदिर की बात ही निराली है। 

Jhandewalan Hanuman Mandir का निर्माण ब्रह्मलीन नागाबाबा श्री सेवागिरी जी महाराज ने कराया था। इस मंदिर का निर्माण कार्य 1994 में शुरू हुआ था और करीब 13 साल लग गए थे इस मंदिर के निर्माण में। 2007 में हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण कार्य पूरा हुआ था। 

यह मंदिर करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बहुत ही पास है। 

कहा जाता है महंत ब्रह्मलीन नागाबाबा श्री सेवागिरी जी यहाँ तपस्या कर रहे थे तब हनुमान जी ने उनके सपने में आये और एक बड़ी प्रतिमा बनाने को बोले। फिर क्या था महंत जी ने तुरंत इस मंदिर का निर्माण  कराना शुरू कर दिया। 

Jhandewalan Hanuman Mandir के बाये ओर श्री शनि मंदिर है। यह मंदिर तीन मंजिल तक ऊंची है। जिसकी सबसे ऊपरी मंजिल पर हनुमान जी पंचमुखी रूप में स्वयं विराजमान है। हनुमान जी की गदा के पास माँ वैष्णो अपने पवित्र तीन पिंडियो के साथ गुफा में विराजमान हैं। 

कहते हैं ब्रह्मलीन नागाबाबा जी ने हिमाचल प्रदेश के विख्यात ज्वालाजी मंदिर से अखंड ज्योति को सितम्बर 2006 में इस हनुमान मंदिर में लाये थे। और तभी से यह अखंड ज्योति इस मंदिर में लगातार प्रज्वलित हो रही है। 

 यह मंदिर 108 फुट हनुमान मंदिर के नाम से भी प्रचलित है। 

मंदिर में भक्तो की भीड़ हमेशा लगी रहती है। हनुमान जयंती और मंगलवार को इस मंदिर में भक्तो की लम्बी लाइन लगती है। 

यहाँ पर भक्त लोग हनुमान चालीसा ,हनुमान जी की आरती पढ़ते रहते हैं। 

कहते हैं जो इंसान सच्चे मन से Jhandewalan Hanuman Mandir में हनुमान जी से जो भी कुछ मांगता है हनुमान जी उसकी सारी इच्छाएं पूरी करते हैं। 

यहाँ पर भक्तो के लिए भंडारे का भी प्रयोजन होता रहता है। 

झंडेवाला मेट्रो स्टेशन से पास होने के वजह से यहाँ जाना बहुत ही आसान है।