हनुमान जी के १२ नाम
वैसे तो हनुमान जी को लोग अनेक नामो से पुकारते हैं। हनुमान जी अपने भक्तों के सारे दुख हर लेते हैं।
सच्चे मन से उनका नाम जपने मात्र से सारे संकट दूर हो जाते हैं।
आइये तो फिर जानते हैं हनुमान जी के १२ नाम और उनकी महिमा
- हनुमान
- अंजनीसुत
- वायुपुत्र
- महाबल
- रामेष्ट
- फाल्गुनसखा
- पिंगाक्ष
- अमितविक्रम
- उदधिक्रमण
- सीताशोकविनाशन
- लक्षमणप्राणदाता
- दशग्रीव दर्पहा
कहते हैं कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवता हनुमान जी मने जाते हैं। हनुमान जी का सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए हनुमान जी लोग इतना प्रेम करते हैं।
संकट मोचन हनुमान जी के इन नामों को जपने मात्र से आपके सारे संकट दूर हो जायेंगे।
आइये जानते हैं इन नामों का किस प्रकार की समस्याओं में और कब स्मरण करना चाहिए।
धनवान बने रहने के लिए :
आप जब भी अपने ऑफिस या काम पर गए हो तो दोपहर में हनुमान जी के इन 12 नाम का जब करने से आपके पास लक्ष्मी जी सदा आती रहेंगी।
लम्बी आयु के लिए :
रोज सुबह उठ के हनुमान जी के इन १२ नामो को जपने से आपकी आयु बढ़ जाती है।
घर में सुख शांति के लिए
हनुमान जी इन १२ नामों का स्मरण करने से आपके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहेगी।
दुश्मनो से रक्षा :
बजरंगबली के १२ नामों को जपने से हनुमान जी आपकी सबसे रक्षा करते है।
हनुमान जी 12 नामों का प्रयोग कैसे करे और इसके लाभ :
किसी में नए काम को करने से पहले या कंही बहार यात्रा में जाने से पहले इन नामो को पढ़ना चाहिए।
किसी भी पिले रंग के कागज पर इन १२ नामों को लिख कर पूजा घर में या अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए।
इन नामो का जप करने से 10 दिशाओ ,आकाश और पाताल सभी दिशाओं से रक्षा होती हैं।
इन १२ नामों को भोजपत्र पर अष्टगंध से लिखकर उसे लॉकेट के रूप में अपने गले में पहन सकते हैं।
सुबह में इन १२ नामों को जपने से मनुष्य दीर्घायु होता है।
दोपहर में इस नाम का स्मरण करने से आदमी धनवान होता है।
रात के समय जप करने से सारे शत्रु से रक्षा होती है।
इन १२ नामो का निरंतर जप से हनुमान जी आपको सारे दुःख संकट से बचाते हैं।