राम चरित मानस के अनुसार श्रीराम की जन्मभूमि Ayodhya एक बेहद खूबसूरत शहर था। जगह जगह विशाल भवन, मंदिर और गार्डन थे। सरयू नदी के चलते पानी की कोई कमी नहीं था।अयोध्या का बाजार हमेशा ग्राहकों से भरा रहता था। ये शहर आर्ट और कल्चरल एक्टिविटीज का सेंटर था। कई विद्वान साधु संत भी यहाँ उपस्थित थे।
आज हजारों साल बाद हजारों करोड़ रुपये लगा कर अयोध्या को उसकी खोई हुई पहचान लौटाई जा रही है। उसे एक वर्ल्ड क्लास सिटी की तरह बनाया जा रहा है।
आइए जानते हैं Ayodhya Ram Mandir से जुडी बाते
Ayodhya Ram Ji Murti

Ayodhya Ram Mandir निर्माण

राम मंदिर को वास्तुशास्त्र के अनुसार नगरा स्टाइल में बनाया जा रहा है।
Ayodhya Ram Mandir की उचाई 161 Fit चौड़ाई 250 Fit और लंबाई पूरे 380 Fit होने वाली है। मंदिर में टोटल तीन फ्लोर्स होंगे और हर फ्लोर की हाइट होगी 20 Fit होंगे।44 Gates होंगे और टोटल 392 Pillars होंगे, जिनमें देवी देवताओं की मूर्तियां लगायी जाएगी ।
Nagara Style के अंतर्गत मंदिर को एक जगती यानि एक प्लैटफॉर्म पे बनाया जा रहा है।Entry के लिए 16 Fit चौड़ी 32 सिडिया है बूढ़े लोगो के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा है।
Entrance के ऑपोज़िट साइड है गर्भ गृह जहाँ रामलला की मूर्ति स्थापित होगी।
गर्भगृह और Entrance के बीच में पांच मंडप होंगे। Kudu मंडप Niritya मंडप और रंग मंडप एक के बाद एक होंगे और कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप दोनों साइड्स में होंगे। मंडप बेसिकली बड़े हॉल्स होते हैं, जहाँ प्रार्थना कीर्तन परफॉर्म किए जाते हैं।हर मंडप के ऊपर एक माउंटेन की तरह स्ट्रक्चर बनेगा, जिससे शिखर कहा जाता है और मंदिर का सबसे ऊंचा शिखर गर्भगृह के ऊपर ही बनेगा।

Ayodhya Ram Mandir के चारों तरफ़ 2400 fit लंबी और 14 fit चौड़ी एक रेक्टैंगुलर बाउंड्री बनेगी। जिसे परकोटा कहा जाता है और परकोटा के चारों कोर्नर में सूर्यदेव, माँ भगवती, गणपति और भगवान शिव का मंदिर बनेगा।नॉर्थेर्न साइड में माँ अन्नपूर्णा का मंदिर और सदन साइड में हनुमान जी का मंदिर भी बनेगा।
Ayodhya Ram Mandir और बाकी का एरिया मिला के पूरा मंदिर कॉम्प्लेक्स लगभग 70 acre का है, लेकिन 70 acre में केवल 30% एरिया में ही कंस्ट्रक्शन का काम हुआ है, बाकी के 70% एरिया में केवल पेड़ पौधे है जिसका main objective है Environment और water conservation।
इसी Ayodhya Ram Mandir में रामायण से जुड़े हुए कुछ प्रमुख किरदार जैसे महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त, निषादराज, शबरी और देवी अहिल्या के भी मंदिर बनाए जाएंगे। मंदिर तैयार होने के बाद ये पूरी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा और पूरी दुनिया के हिंदू उसके लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट तीर्थ स्थल भी।
Ayodhya Ram Mandir कैसे जाये
मंदिर खुलने के बाद अयोध्या में प्रतिदिन लगभग 3 से 5 लाख लोगो के रोज आने की उम्मीद है। इसीलिए अयोध्या में इन लोगों को पहुंचाने के लिए कमाल की योजनाए बनायीं गयी है।
Ayodhya Dham Junction Railway Station (अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन)

सबसे पहले तो 240 करोड़ लगाके Ayodhya Dham Junction Railway Station को बनाया गया।
इस तीन मंजिला Railway Station में वॉशरूम, फूड प्लाज़ा, वेटिंग हॉल, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी सभी सुविधाएं हैं।
लेकिन सबसे ज्यादा स्पेशल है स्टेशन का डिजाइन, जो खुद मंदिर के डिज़ाइन के according नगरा स्टाइल अनुसार के दो शिखर टॉप पे लगाएं गए है । सेंट्रल रूम का टॉप भगवान राम के मुकुट से इंस्पायर्ड है ।

30 दिसंबर को इसी स्टेशन से 2 नई Amrit Bharat Train और 6 new Vende Bharat Trains भी लॉन्च की गई थी। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं।
Maharishi Valmiki International Airport, Ayodhya Dham (महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट)

एयरपोर्ट का ज़िक्र आ ही गया है तो बात करते हैं Ayodhya Ram Mandir के नए इंटरनेशनल एअरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की।रेलवे स्टेशन की तरह एयरपोर्ट का डिज़ाइन भी राम मंदिर के डिज़ाइन के According ही है।
एअरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। ये एयरपोर्ट बाहर से तो ट्रेडिशनल दिखता है लेकिन अंदर से उतना ही मॉडर्न है। इस एयरपोर्ट के अंदर फाउंटेन, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसे मॉडर्न फीचर्स लगे हुए है ।
इसी कारण इस एयरपोर्ट को 5 Star Raiting फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी मिली है। एअरपोर्ट की खास बात ये है की इसके इंटीरियर में लोकल आर्ट और पेंटिग्स के जरिये श्रीराम के जीवनशैली को दिखाया गया है। यानि इस एयरपोर्ट पे आते ही यात्रियों को feel हो जायेगा की वो श्री राम की नगरी अयोध्या में आ चुके है।एयरपोर्ट अथॉरिटी का अनुमान है हर साल कम से कम 10 लाख यात्री आएंगे।
Road Connectivity Ayodhya Ram Mandir

अयोध्या में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी तेजी से काम हो रहा है। अयोध्या की National लेवल कनेक्टिविटी को इम्प्रूव करने के लिए अयोध्या-जगदीशपुर NH 330 हाइवे और अयोध्या-अकबर-बसखारी 4 लेन हाइवे बनाया जा रहा है।
करीब 4000 करोड़ रुपए लगाकर अयोध्या के चारों ओर 70 किलोमीटर लंबी रिंग रोड बनाई जा रही है और अयोध्या के अंदर राम मंदिर तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए राम पथ ,लक्ष्मण पथ, धर्मपथ, भक्ति पथ, श्रद्धा पथ और भ्रमण पथ बनाए जा रहे हैं।
4000 करोड़ के बजट के साथ एक वर्ल्ड क्लास बस स्टेशन भी बनाया जा रहा है और यूपी के कई डिस्ट्रिक्ट के साथ अयोध्या में Electric Buses लायी जाने वाली है।
Water Metro -Ayodhya Ram Mandir

रेलवे,एयरपोर्ट और बस के बाद अब बात करते हैं वॉटरवेज की। इन सबके अलावा हम अयोध्या तक पानी के रास्ते से भी पहुँच सकते हैं।
22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में यूपी की पहली और इंडिया की second Water Metro लॉन्च करने वाले है। ओपनिंग के बाद 2 वाटर मेट्रो अयोध्या To वाराणसी चलने लगेंगी।
इन एयर कंडिशन्ड वाटर मेट्रो में एक बार में 50 लोग ट्रैवल कर पाएंगे।लोगो को एक बहुत ही नए तरह के सफर का अनुभव होगा वो भी बहुत ही काम पैसे में।। इन सभी तरीको से लोगों को अयोध्या तक आना और अयोध्या में घूमना और दर्शन करना काफी आसान हो जाएगा।
Ayodhya Tent City (अयोध्या टेंट सिटी)

लेकिन एक प्रॉब्लम है। ये सभी लोग अयोध्या में आखिर रहेंगे। उसके लिए अयोध्या में कई जगह टेंट सिटी बनाई जा रही है।कुछ टेंट सिटी बनाने का मकसद है एक साथ हज़ारो लोगो को रुकने के लिए जगह देना वो भी बहुत काम पैसे में तो वहीं कुछ लोगों को एक Luxury Experience देने के लिए सेट अप की गई है।
Hotels In Ayodhya

इसके साथ साथ यूपी गवर्नमेंट का अयोध्या में करीब 25,000 होटल Rooms खोलने का भी प्लान है।
होटल कंस्ट्रक्शन के लिए हज़ारो एकड़ लैंड के ऑक्शन्स किए जा चूके हैं और अफोर्डेबल से लेकर फाइव स्टार Hotel खोलने का प्लान है। अयोध्या के टूरिस्ट भूमि को देखते हुए यहाँ होटेल बनाने का काम शुरू हो चूका है।
जैसे केवल OYO Hotel ही अयोध्या में 1000 होटल Rooms शुरू करना चाहता है। Taz Hotel ने दो होटेल्स के लिए एग्रीमेंट साइन कर ली।
Marriott होटल, सरोवर होटेल्स और Wyndham होटल ने भी अयोध्या में होटल कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया और रैडिसन होटल ने तो Already अपना Park Inn होटल खोल दिया है ।
बजट ट्रैवलर्स के लिए धर्मशाला, होम स्टे और गेस्ट हाउस की व्यवस्था रहेगी।
Grand Entry Gates

ये सारे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स तो केवल शुरुआत है। गवर्नमेंट का विजन है अयोध्या को एक ग्लोबल स्पिरिचुअल कैपिटल बनाना। इंडिया के कल्चर और ट्रेडिशन को लोगों के सामने अच्छे ढंग से प्रस्तुत करना और इसकी शुरुआत अयोध्या में Entry करते ही हो जाएगी।
Ayodhya Ram Mandir तक जाने वाले सभी मेन हाईवे पर ग्रैंड Entry Gates बनाए जा रहे।जिसमे से 6 गेट का डिज़ाइन फाइनल कर दिया गया है। गेट् का डिजाइन भी मंदिर से मिलता है जिसे देखते ही आपको एहसास हो जाएगा की आप इंडिया के Temple Town में Entry कर रहे हैं।
इन गेट का नाम भी रामायण के चरित्र के ऊपर श्रीराम द्वार , लक्ष्मणद्वार ,हनुमान द्वार,भारत द्वार,जटायु द्वार और गरुड़ द्वार रखा गया। हर गेट के पास वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जैसे बड़े पार्किंग लॉट्स और रेस्टोरेंट उपलब्ध रहेंगे।
Temple Museum Ayodhya Ram Mandir

इसके बाद अयोध्या में करीब 50 एकड़ के एरिया में एक Temple Museum भी बनाया जा रहा है। इस म्यूजियम का उद्देश्य है पर्यटकों को इंडिया के सभी मुख्य मंदिर के इतिहास के बारे में बताना। उस मंदिर के निर्माण की कंस्ट्रक्शन की फिलॉसफी और मेथड्स क्या थे । वहाँ पूजा के तरीके क्या थे, ये सब यहाँ समझाया जाएगा।
Ramland-Ayodhya Ram Mandir

अयोध्या का उद्देश्य है हर Age Group के visitors को श्रीराम के जीवन से प्रेरित करना। इसलिए Ayodhya Ram Mandir में इंडियन वर्ज़न ऑफ Disneyland भी बनाया जा रहा है, जिसका नाम होगा Ramland।
यहाँ टेक्नोलॉजी का उपयोग करके श्रीराम की कहानियाँ सुनाई जाएंगी। रामायण में जिन जगह का जिक्र है, उन्हें वैसा ही हूबहू बनाया जाएगा।यहाँ लोगों को एजुकेशन और एंटरटेनमेंट दोनों का प्लान मिलेगा।
The Statue of Rama

इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम का स्टैचू भी बनाया जा रहा है जो दुनिया का टॉलेस्ट स्टैचू होगा। वर्तमान में सबसे बड़ा गुजरात का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है जिसकी हाइट से 790 fit है।श्री राम का 823 fit का स्टैच्यू पूरा होने के बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी रिकॉर्ड तोड़ देगा।
सरयू रिवर फ्रंट

अयोध्या में बहने वाले सरयू नदी पे भी कई प्रोजेक्ट प्लान किये गए है। जैसे 300 करोड़ लगा के सरयू रिवर फ्रंट को पूरी तरह से Develop किया जा रहा है।
Mini Cruise Ships

साथ में सरयू में दो सोलर पावर Mini Cruise Ships भी experience की जा सकेगी। इनका नाम Ramayana वेसल्स होगा। ये लोगों को एक लक्ज़री एक्सपिरियंस देंगे। ये क्रूज़ राइट गुप्तार घाट से चलेगी और राजघाट, लक्ष्मण घाट, राम घाट और लक्ष्मी घाट को कवर करने के बाद नया घाट पर रुकेंगी।
बेसिकली ये पूरे अयोध्या की इतिहास का कवर करेगी। क्रूज पर डिलिशियस फूड,गाने,डांस और बाकी सुविधाएं भी मौजूद होंगे। और आगे चल कर सरयू पर हाउस बोट भी प्लान किया जा रहा है।
अयोध्या में लोग दीपावली भी सेलिब्रेट कर पाएंगे, जो नैचुरली पूरी दुनिया में यहाँ सबसे ग्रैंड तरीके से मनाई जाती है।
अयोध्या में इन सभी बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ साथ छोटे छोटे डेवलपमेंट पे भी फोकस किया जा रहा है। राम मंदिर पहुंचने वाले जो मेन रूट है, वहाँ फसाड कंट्रोल गाइडलाइन्स लाई गई है ताकि वहाँ की बिल्डिंग्स मंदिर की थीम को फॉलो करे। उसमें एक जैसा Yellow कलर किया गया है और दुकानों के शटर में स्वस्तिक और त्रिपुरा जैसे सिंबल पेंट किये गए हैं।फ्लाईओवर में भी रामायण के चरित्र को पेंटिंग के जरिये दर्शाया गया है ।
Solar City

ट्रेडिशन के साथ साथ ये भी ध्यान रखा जा रहा है की अयोध्या एक मॉडर्न सिटी बने। जैसे अयोध्या UP की पहली सोलर सिटी बनने जा रही है।
और इसके पीछे भी एक गहरा कारण है। भगवान राम को सूर्यवंशी माना जाता है। उसके अनुसार अयोध्या सूर्यवंश का कैपिटल हुआ। इसी के चलते यूपी गवर्नमेंट का विजन है की अयोध्या में सारी बिजली सोलर से ही आनी चाहिए।
इस पहल में सोलर पावर का यूज़ करके हेरिटेज साइट्स, 80 प्लस गवर्नमेंट बिल्डिंग, स्कूल , ट्रांसपोर्ट का कुछ हिस्सा , ड्रिंकिंग वाटर, Ayodhya Ram Mandir के पास की दुकान ,सरयू नदी की बोट और करीब 10,000 घरों में पावर दी जाएगी। शहर के बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन वगैरह में Solar Tree लगाए जाएंगे। इन पेड़ के ब्रांचेज में सोलर पैनल लगे होंगे और LED लाइट्स भी होंगे, जिसके नीचे बैठने की और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चार्ज करने की भी सुविधा होगी।
Ayodhya Safe City Project

इसके अलावा अयोध्या को यूपी गवर्नमेंट की सेफ सिटी प्रोजेक्ट में भी शामिल किया गया है, जिसके तहत शहर में हज़ारों CCTV कैमरा, मॉडर्न कंट्रोल रूम, फीमेलकॉल करने के लिए फीमेल पुलिस बूथ और बसों में पैनिक बटन जैसे कई इनिशिएटिव लिए जाएंगे। फाइनली सिटी प्लानिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, फ्री WiFi और डिजिटल पेमेंट जैसे कई एरियाज़ में टेक्नोलॉजी का यूज़ करके अयोध्या को एक मॉडर्न सिटी में तब्दील किया जा रहा है। इन सभी प्रोजेक्ट्स के चलते अयोध्या एक वर्ल्ड क्लास सिटी बनने जा रही है।

I’m Gaurav Tripathi, and through this blog, I share devotional content dedicated to Lord Hanuman. Here you’ll find powerful mantras, the Hanuman Chalisa, soulful bhajans, and fascinating facts about famous Hanuman temples across India. My mission is to spread the divine glory of Shri Hanuman Ji in a simple and heartfelt way for all devotees.