हनुमान गढ़ी, अयोध्या

हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi) उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या नगर में स्थित है

यह मंदिर सरयू नदी के दाहिने तट पर एक विशाल टीले पर स्थित है।

इस मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा केवल 6 इंच लम्बी है।

इस मंदिर में  जाने के लिए आपको कुल 76 सिडिया चढ़नी पड़ती है।

हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जी अपनी माता अंजनी की गोद में विराजमान हैं।

जब भगवान श्री राम जी रावण को मार कर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटे तो हनुमान जी तबसे यही वराजमान हो गए

यह मंदिर अयोध्या की सबसे ऊंची ईमारत है

इस  मंदिर का कुल परिसर 52 बीघा में फैला हुआ है।