Hanuman Garhi Ayodhya

Hanuman Garhi Ayodhya

Hanuman Garhi Ayodhya

हनुमानगढ़ी, अयोध्या

हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi) उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या नगर में स्थित हनुमान जी का हिन्दू मन्दिर है। 

हनुमान गढ़ी मंदिर हनुमान जी के सबसे लोकप्रिय मंदिर परिसरों में से एक है।

यह अयोध्या का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। यह मंदिर सरयू नदी के दाहिने तट पर एक विशाल टीले पर स्थित है। 

इस मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा केवल 6 इंच लम्बी है। जो हमेशा फूल मालाओ से सुसज्जित रहती है। 

इस मंदिर में  जाने के लिए आपको कुल 76 सिडिया चढ़नी पड़ती है।

हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जी अपनी माता अंजनी की गोद में विराजमान हैं। 

यह भी कहा जाता है जब भी अयोध्या श्री राम जी के दर्शन करने जाये तो सबसे पहले हनुमान जी के दर्शन करना चाहिए। 

जब भगवान श्री राम जी रावण को मार कर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटे तो हनुमान जी तबसे यही वराजमान हो गए और यही से वो राम नगरी की रक्षा करने लगे ,तभी से इस मंदिर को हनुमान गढ़ी मंदिर कहा जाता है। 

यह मंदिर अयोध्या की सबसे ऊंची ईमारत है जो अयोध्या जाने पर  चारो तरफ से बहुत आसानी से दिख जाता है। 

जो कोई भी अयोध्या दर्शन के लिए आता है वो इस मंदिर अवश्य आता है। 

इस  मंदिर का कुल परिसर 52 बीघा में फैला हुआ है।

हनुमान गढ़ी मंदिर का इतिहास

इस मंदिर के कहानी के पीछे जो रहस्य है वो यह है पहले हनुमान जी की प्रतिमा एक पेड़ के नीचे पूजी जाती थी। 

उन दिनों लखनऊ और अयोध्या का नवाब सुजाउद्दौला था। उसका पुत्र था जो बहुत बीमार था। नवाब ने सारे प्रयत्न कर लिए लेकिन उसका पुत्र सही नहीं हो रहा था। 

तब उसे किसी ने बाबा अभयराम जी के बारे में बताया जो अयोध्या में रहते थे। 

बाबा ने हनुमान जी का मंत्र पढ़ कर नवाब के बालक पर फेका जिससे वह उठ खड़ा हुआ और कुछ दिन में ही एक दम स्वस्थ हो गया। 

नवाब ने प्रसन्न होकर बाबा अभयराम को उपहार देने की बात की तो बाबा ने उपहार लेने से माना कर दिया। 

उसके बदले में बाबा अभयराम ने नवाब से हनुमान गड़ी मंदिर बनाने की बात कही जिसे नवाब ने मान लिया। और इस विशाल मंदिर का निर्माण कराया।     

इस मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। और चारो तरफ दीवारों पे हनुमान चालीसा का चौपाई लिखित है। 

कहते है जो श्रद्धालु सच्चे मन से इस मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करता है हनुमान जी उसकी सारी इच्छाएं पूरी करते है।

हनुमान जी के और भी प्रसिद्ध मंदिर है आप यहाँ से पढ़ सकते हैं।