हनुमान जी का 11 दिन ऐसे हनुमान चालीसा का पाठ करें, तुरंत होगी मनोकामना पूरी । पाठ करने से आपके जितने भी परेशानी हो या कोई संकट हो सब कुछ दूर हो जाता है।
बस आपको हनुमान चालीसा का पाठ सच्चे मन से करना होता है।
कैसे करें 11 दिन हनुमान चालीसा का पाठ आइये जानते हैं।
आप मंगलवार या शनिवार के दिन से शुरू कर सकते हैं क्यूंकि दोनों दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है।
आप अपना समय निश्चित करें और उसी time पर daily पूजा करें। समय आप Morning में सूर्योदय के बाद या शाम में सूर्यास्त के समय कर सकते है।
अपना आसन रोजाना एक ही इस्तेमाल करें अपने आसन को बदले नहीं।
लाल रंग के कपडे पहने या हलके रंग के।
इस 11 दिन तक आपको alcohal और Non-veg बिलकुल नहीं खाना है।
हनुमान जी की मूर्ति ले और घी का दीपक जलाये।
कलश स्थापना के लिए आप एक ताम्बे या पूजा के किसी भी पात्र में जल भरे, 2 लौंग और एक सिक्का दाल दें।
गुड़ या चने का भोग लगाए।
जो भी आपको मांगना हो हनुमान जी का ध्यान करके मांगे।
7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
और फिर कपूर जलाकर हनुमान जी का आरती करें।
प्रसाद खुद खाये और परिवार में भी बाट दें।
ऐसा रोज 11 दिन तक करें आपकी सारी मनोकामना जरूर पूरी होगी।
11 दिन के बाद पात्र वाले जल को अच्छे से रख ले जब भी कोई जरुरी काम हो वह जल थोड़ा सा पी ले।
सिक्का और लौंग को अपने पर्स में रख लें।
यह सब 11 दिन तक करने से हनुमान जे आपके सारे संकट दूर कर देंगे।
जय श्री राम !

I’m Gaurav Tripathi, and through this blog, I share devotional content dedicated to Lord Hanuman. Here you’ll find powerful mantras, the Hanuman Chalisa, soulful bhajans, and fascinating facts about famous Hanuman temples across India. My mission is to spread the divine glory of Shri Hanuman Ji in a simple and heartfelt way for all devotees.